डाकखाने का पोस्ट मास्टर बना डकैत- IPL के सट्टे में उड़ाए एक करोड़

डाकखाने का पोस्ट मास्टर बना डकैत- IPL के सट्टे में उड़ाए एक करोड़

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के जरिये सटटा लगाकर रातों-रात अरबपति बनने के ख्वाब संजोकर डाक खाने के पोस्ट मास्टर ने ग्राहकों के 10000000 रुपए सट्टे में लगा दिये। सट्टे में हुई हार के बाद अब पोस्ट मास्टर को हवालात का मुंह देखना पड़ रहा है।

दरअसल मध्यप्रदेश के बीना सब पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात विशाल अहिरवार आने वाले ग्राहकों को पासबुक और एफडीआर फर्जी बनाकर देता और उनके द्वारा जमा कराए गए रुपयो को आईपीएल के सटटे मे लगा देता था। विशाल पिछले 2 सालों में ग्राहकों के करीब एक करोड रुपए आईपीएल के सट्टे में लगा चुका था।

ग्राहकों को जब रुपयों की जरूरत पड़ी और वह अपने खाते से पैसे निकालने के लिए पहुंचे तो वहां पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जिसके चलते राजकीय रेलवे पुलिस को की गई शिकायत के बाद 20 मई को पुलिस द्वारा डाकखाने में डाका डालने वाले सट्टेबाज पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने ग्राहकों की जमा पूंजी आईपीएल के सट्टे में हारने की बात कबूल कर ली है।

जीआरपी की ओर से अब विशाल अहिरवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की अभी जांच पड़ताल जारी है। बताया जा रहा है कि विशाल अहिरवार पर अभी आगे और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top