थाने में पत्रकार के उतरवाए कपड़े- और किया..? तस्वीरें हुई वायरल

थाने में पत्रकार के उतरवाए कपड़े- और किया..? तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली। पुलिस थाने के भीतर पत्रकार के कपड़े उतरवाने के मामले ने जोरदार तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बावजूद मामला शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है। एडिटर्स गिल्ड ने पुलिस द्वारा किए गए इस बर्ताव की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के एक थाने के भीतर स्थानीय यूट्यूब पत्रकार के कपड़े उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। सीधी जनपद के एक थाने के भीतर स्थानीय यूट्यूब पत्रकार की आठ अन्य लोगों के साथ अर्ध नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुइर्। इसके बाद सामने आए पत्रकार समुदाय और अन्य नागरिकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को निशाने पर लेते हुए उसकी इस कार्रवाई की आलोचना शुरू कर दी और मध्य प्रदेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया पर वायरल पत्रकारों की अर्धनग्न तस्वीर कथित तौर पर 2 अप्रैल को ली गई है और इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है। इस तस्वीर में एक स्थानीय यूट्यूब पत्रकार कनिष्क तिवारी भी नजर आ रहे हैं। पत्रकार के मुताबिक उन्हें अन्य लोगों के साथ पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह एक थिएटर कलाकार नीरज कुंदर के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस थाने में गए थे।

पत्रकार ने बताया है कि थिएटर कलाकार नीरज कुंदर को बीजेपी विधायक और उनके बेटे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तिवारी के अलावा बाकी सभी लोग रंगकर्मी है।

Next Story
epmty
epmty
Top