मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछी कुशलक्षेम और बोले..

मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछी कुशलक्षेम और बोले..

उत्तरकाशी। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी रोजाना की दिनचर्या के तहत मॉर्निंग वॉक किया और रास्ते में मिले ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। सीएम ने भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। रविवार को पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और खेतों में पावर वीडर से जुताई की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इलाके में मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि आधुनिक उपकरणों को किसानों के बीच ज्यादा से ज्यादा वितरित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने खेतों में जीवामृत खाद एवं बीजामृत खाद का भी छिड़काव किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजर जमीन में हमें अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने होंगे जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी और राज्य के लोगों को खाने के लिए फल भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान गांव वासियों से मिलकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त होता है जिनसे सुधार की हमें जानकारी प्राप्त होती है।

Next Story
epmty
epmty
Top