गायब होगी पुलिस वालों की तोंद- मिला बड़ा अल्टीमेटम- खाना खाने..

गायब होगी पुलिस वालों की तोंद- मिला बड़ा अल्टीमेटम- खाना खाने..

नई दिल्ली। पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों की तोंद खत्म करने में लगी सरकार की ओर से अब पुलिस वालों को बड़ा अल्टीमेटम दिया गया है। पुलिस में काम करने वाले अनफिट कर्मियों को अपना वजन कम करते हुए फिट रहने की हिदायत दी गई है।


दरअसल असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा एवं उनकी पुलिस इन दिनों चौतरफा चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। क्योंकि पुलिस विभाग में काम करने वाले अफसर एवं कर्मचारियों की बढ़ती हुई तोंद को लेकर बुरी तरह से चिंतित पुलिस विभाग की ओर से अब अपने अफसरों एवं कर्मचारियों को वेट कम करते हुए फिट रहने का अल्टीमेटम दिया गया है। मोटा मोटा पेट एवं भारी-भरकम शरीर लेकर घूमने वाले पुलिसकर्मियों को यह भी वार्निंग दी गई है कि अगर उनका वेट कम नहीं हुआ तो उनसे वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने के लिए कहा जाएगा।

इसके लिए अभी से 3 महीने बाद पुलिस कर्मियों का बीएमआई चेकअप होगा। वेट कम करने और तोंद को गायब करने के लिए पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वह खाना खाने के बाद पानी बिल्कुल नहीं पीये और नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हुए केवल पौष्टिक आहार ले। क्योंकि देखा गया है कि पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद अफसरों एवं कर्मचारियों की कसरत करने की आदत छूट गई है। जबकि विभाग में भर्ती होने से पहले वह नौकरी हासिल करने के लिए दिन और शाम के अलावा दुपहरी में भी भागदौड़ करते हुए अपना पसीना बहाते थे।

epmty
epmty
Top