BJP संचालित ED का मकसद मुझे गिरफ्तार करना- मारपीट कर दिलवा रहे..
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए जाने से इनकार कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का मकसद केवल मुझे किसी तरह गिरफ्तार करना है, जिससे मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर सकूं। राजनीतिक साजिश के तहत मारपीट करके आरोपियों से मेरे विरुद्ध झूठे बयान दिलवाएं जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुझे भेजे जा रहे नोटिस एक सोची समझी राजनीतिक साजिश के तहत भेजे जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले की जांच पिछले दो साल से चल रही है। परंतु इन 2 सालों के भीतर प्रवर्तन निदेशालय के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। कई बार अदालत भी परिवर्तन निदेशालय से पूछ चुकी है कि अभी तक उसके द्वारा कितने पैसों की रिकवरी की गई है? कोई सोना मिला? कोई जमीन के कागज मिले? मतलब कहीं कुछ नहीं मिला, केवल लोगों को मार- मारकर झूठे सच्चे आरोप मेरे ऊपर लगवाए जा रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय को भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित किए जाने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा और ईडी का एकमात्र मकसद किसी भी तरह केवल उन्हें गिरफ्तार करना है, जिससे मैं इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में कहीं भी प्रचार नहीं कर सकूं।