निर्वाचन प्रशिक्षण में शराब का सेवन कर हंगामा करने वाला शिक्षक निलंबित

निर्वाचन प्रशिक्षण में शराब का सेवन कर हंगामा करने वाला शिक्षक निलंबित

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान सहायक शिक्षक द्वारा शराब सेवन कर हंगामा करने के मामले में उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने सेंधवा में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान बलवाड़ी के सहायक शिक्षक मुनीम बालके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संबंधित शिक्षक पर आरोप है कि उसने सेंधवा में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान शराब का सेवन कर हंगामा किया था जिससे प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न हुआ था।

इसके अलावा वर्मा ने 8 एवं 9 जून को आयोजित विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले 28 कर्मियों को शोकॉज नोटिस कर जारी कर 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अथवा त्रुटि पाए जाने पर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top