अपराधियों को सजा दिलाने सभी कारगर उपाय करें: नरोत्तम

अपराधियों को सजा दिलाने सभी कारगर उपाय करें: नरोत्तम

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मंत्रालय में लोक अभियोजन की समीक्षा की। उन्होंने स्पेशल डीजी लोक अभियोजन अन्वेष मंगलम को निर्देशित किया कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कारगर उपाय किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपराधों में अभियोजन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपराधियों को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाना चाहिए। सभी आवश्यक कदम उठाएं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से वकीलों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लोक अभियोजन की कार्यवाही को और अधिक पुख्ता बनाए जाने के लिए आधुनिकीकरण के साथ ही रिक्त पदों को भरने की भी आवश्यकता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं गृह विभाग के ओएसडी अशोक अवस्थी भी मौजूद रहे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top