अखिलेश से मुलाकात कर बाहर निकले स्वामी प्रसाद ने मुंह पर जड़ा ताला

अखिलेश से मुलाकात कर बाहर निकले स्वामी प्रसाद ने मुंह पर जड़ा ताला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तकरीबन आधा घंटे तक बातचीत करने के बाद बाहर निकले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने मुंह पर ताला जड़ते हुए सीएम द्वारा सनातन धर्म के संबंध में दिए गए बयान के सवाल को टाल गए और कहा कि वह दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई को निरंतर लड़ते रहेंगे।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की इस दौरान अखिलेश यादव के साथ तकरीबन आधे घंटे तक कई पहलुओं पर बातचीत हुई।

रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बड़ा अभियान चलाएगी। केंद्र सरकार को इसके लिए चिट्ठी भी लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सनातन धर्म के संबंध में दिए गए बयान के सवाल को स्वामी प्रसाद मौर्य बड़ी सफाई के साथ टाल गए और कहा कि मुख्यमंत्री का जवाब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर से खुद विधानसभा में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई को वह निरंतर जारी रखेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top