ED को कोर्ट का सुप्रीम झटका- डिप्टी सीएम को दी बड़ी राहत

ED को कोर्ट का सुप्रीम झटका- डिप्टी सीएम को दी बड़ी राहत

नई दिल्ली। कांग्रेस के लिए संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार को कोर्ट ने सुप्रीम राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले को खारिज कर दिया है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर के खिलाफ वर्ष 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए बड़े फैसले में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट से सुप्रीम राहत पाने वाले डीके शिवकुमार मौजूदा समय में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनी लांड्रिंग के जिस मामले को आज खारिज किया गया है वह वर्ष 2018 में दर्ज किया गया था और इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा डी के शिवकुमार से पूछताछ भी की गई थी।

इतना ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्ष 2018 में डी के शिवकुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर वह जेल से बाहर आए थे। डीके शिवाकुमार का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बदले की कार्यवाही के अंतर्गत उनके खिलाफ एक्शन ले रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top