पेड़ों की कटाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त- तुरंत रोक लगाने का आदेश

पेड़ों की कटाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त- तुरंत रोक लगाने का आदेश

नई दिल्ली। देश की शीर्ष अदालत ने तेलंगाना के वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार को तुरंत वृक्षों का कटान रोकने का आदेश दिया है और रजिस्टरू को मौके पर जाकर आज दोपहर बाद तक रिपोर्ट देने को कहा है।

बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के कांचा गाचीबोवली वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार को तुरंत पेड़ों के कटान का आदेश दिया है।

हैदराबाद विश्वविद्यालय इलाके के पास स्थित वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई किए जाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाई कोर्ट के रजिस्टरू न्यायिक को मौके पर पहुंचकर आज दोपहर 3:30 तक इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट के सामने यह मामला उस समय आया जब 30 मार्च को बड़ी संख्या में काटे गए पेड़ों को लेकर छात्रों एवं पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था और यह मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top