शराब घोटाले में केजरीवाल के निकट पहुंची ईडी- पीए को भेजा समन

शराब घोटाले में केजरीवाल के निकट पहुंची ईडी- पीए को भेजा समन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुए शराब नीति घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की घेराबंदी करने में जुटी प्रवर्तन निदेशालय अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नजदीक पहुंच गई है। सीएम के पीए को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में समन भेजा है।

सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आबकारी घोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में 5 लोगों के अलावा 7 कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र जनवरी में दाखिल किया था। ईडी की ओर से दायर दूसरे आरोप पत्र में भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।

प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को यह समन ऐसे समय पर भेजा है जब सीबीआई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दूसरी बार नोटिस भेजकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए कह चुकी है। माना जा रहा है कि पीए से पूछताछ किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top