अचानक हॉस्पिटल में आये डिप्टी CM- हालत देखकर गये भड़क, देखें वीडियो

अचानक हॉस्पिटल में आये डिप्टी CM- हालत देखकर गये भड़क, देखें वीडियो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में बने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अबकी बार स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया। डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्होंने लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में अचानक जाकर निरीक्षण किया, जिन्हें देखकर वहां के अधिकारियों की धड़कनें तेज हो गई। डिप्टी सीएम को हालत के दौरान जब व्यवस्था खराब मिली तो उन्होंने फटकार लगाते हुए उन्हें व्यवस्था को सही करने के सख्त निर्देश दिये।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अचानक लखनऊ राजधानी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में निरीक्षण करने के लिये चले गये। इसी दौरान उन्होंने जब वहां की वील चेयर की हालत देखी तो वह भड़क गये और उन्हें स्ट्रेचर भी कम मिले। हॉस्पिटल में मौजूद वील चेयरों की हालत ऐसे थी कि उनके पहियें भी लचर हो रहे। डिप्टी सीएम ने इसी दौरान सीएमएस से पूछा कि ऐसे कैसे मरीज को बैठाओगे? उन्होंने कहा अंत में खराब मिली व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वहां मौजूदा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें दिखा रहे हैं कि वील चेयर की हालत कैसी है।

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश की पूर्व की योगी सरकार में कानून मंत्री थे। इस दौरान वह स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर चिट्ठियां लिखते रहते थे। योगी सरकार 2.0 में भाजपा ने बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग उनके हाथों में सौंपा है।

Next Story
epmty
epmty
Top