अचानक हेमंत सोरेन के घर ED की दस्तक- गिरफ्तारी की आशंका से माहौल गर्म

अचानक हेमंत सोरेन के घर ED की दस्तक- गिरफ्तारी की आशंका से माहौल गर्म

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा अचानक से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर दस्तक दिए जाने से हलचल तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती को देखते हुए हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के चलते माहौल गर्म हो गया है।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजधानी दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर दस्तक दी है। कथित जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दक्षिणी दिल्ली के शांति निकेतन स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पहुंचने के बाद हलचल तेज हो गई है। मौके पर दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती को देखते हुए हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि फिलहाल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने घर के भीतर मौजूद है।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय को खुद वक्त दिया था अथवा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अचानक मुख्यमंत्री के आवास पर छापामार कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज हेमंत सोरेन के आवास पर दी गई दस्तक से पहले इसी महीने की 20 जनवरी को रांची में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन से उनके आवास पर 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।

उधर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के सीएम आवास पर दस्तक दिए जाने की जानकारी मिलते ही सड़कों पर निकलकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इसे देखते हुए रांची स्थित मुख्यमंत्री के आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top