बाइक चोर की पैरवी को पहुंचे सुभासपा नेता की वकीलों ने की ठुकाई

सुल्तानपुर। बाइक चोर की पैरवी करने के लिए पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की वकीलों ने जमकर ठुकाई कर दी। पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की वकीलों द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है।
मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक दीवानी न्यायालय के पास से शुक्रवार को अधिवक्ता अंकुर पांडे की बाइक एमएलसी आवास की गैलरी से चोरी हो गई थी।
शनिवार को अधिवक्ता एमएलसी के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर चोर की पहचान करने के बाद बाहर निकले थे।
इसी दौरान वकील की बाइक चोरी कर फरार हुआ आरोपी एक बार फिर से दूसरी बाइक में चाबी लगाकर उसे ले जाने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया।
वकीलों द्वारा पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए बाईक चोर ने खुद को थाना गोसाईगंज क्षेत्र के हयात नगर का रहने वाला ध्रुव शर्मा होना बताया।
खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पकड़े गए चोर ने सीता कुंड के रहने वाले अखिलेश शर्मा को मौके पर बुला लिया। जैसे ही अखिलेश शर्मा ने बाइक चोरी करते पकड़े गए चोर की पैरवी की, वैसे ही पहले से गुस्से मेंआए आरोपी एवं नेता जी की जमकर ठुकाई कर डाली।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सुभासपा नेता और पकड़े गए चोर को कोतवाली ले गई।
कोतवाली में अखिलेश शर्मा ने मीडिया के कैमरे के सामने खुद को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होना बताया और कि वह बाइक चोर की पर भी करने नहीं बल्कि एक 75 साल के व्यक्ति की मदद के लिए कचहरी गए थे।
पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोर की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक के बरामद की है। बताया जा रहा है कि वकीलों द्वारा धुने गए नेताजी समेत पांच लोगों के खिलाफ हयात नगर निवासी जगदंबा प्रसाद की जीप चोरी करने के मामले में गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।