विद्यार्थी बने शरणार्थी-आज रात एयर इंडिया यूक्रेन भेजेगा दो फ्लाइट

विद्यार्थी बने शरणार्थी-आज रात एयर इंडिया यूक्रेन भेजेगा दो फ्लाइट

नई दिल्ली। रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए मिसाइल एवं जमीनी हमले के बाद वहां के अलग-अलग शहरों में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए एयर इंडिया की दो फ्लाइट आज रात यूक्रेन के लिए रवाना होगी। इसका खर्च भारत सरकार की ओर से उठाया जाएगा। भारतीयों को लेकर यह दोनों फ्लाइट वापस आएंगी।

शुक्रवार को भारत सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं के अभिभावकों को उस समय बड़ी राहत हासिल हुई है। जब एयर इंडिया की ओर से आज रात दो फ्लाइट यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भेजने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि आज रात रवाना होने वाली एयर इंडिया की दोनों फ्लाइट का खर्च भारत सरकार उठाएगी। यूक्रेन पहुंचने वाली फ्लाइट बुखारेस्ट एवं रोमानिया के रास्ते वहां जाकर भारतीयों को वापस लेकर आएगी। एंबेसी की तरफ से छात्रों से पासपोर्ट एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र साथ लाने के लिए कह दिया गया है। इससे पहले बृहस्पतिवार की रात भारतीय छात्र यूक्रेन में मेट्रो स्टेशन, हॉस्टलों के बंकर तथा अपने फ्लैट के भीतर ही छिपे रहे। यहां सुरक्षा में तैनात मार्शल उनके मोबाइल से यूक्रेन पर हमले से संबंधित फोटो एवं वीडियो डिलीट करा रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top