वंदे भारत ट्रेन पर अब यहां हुआ पथराव- चटकाए खिड़कियों के शीशे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों को दी गई महत्वाकांक्षी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर अब बेंगलुरु में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया है। पत्थरों की चपेट में आकर ट्रेन की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई है।
रविवार को पश्चिम रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक कर्नाटक के मैसूर से चलकर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई जा रही तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस इस संबंध में मुकदमा कायम कर कार्यवाही में जुट गई है।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मैसूर चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया है, इससे ट्रेन के एक डिब्बे की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई है पथराव किए जाने की यह वारदात रविवार की सवेरे कृष्णराजपुरम और बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन के बीच अंजाम दी गई है।
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों पर पत्थर फेंकने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। रेलवे सुरक्षा बल ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल में जनवरी के महीने में ट्रेनों पर पथराव के 21 मामले और फरवरी में ऐसे 13 मामले दर्ज किए हैं।