नई सरकार को लेकर हलचल- एक ही प्लेन में दिल्ली आ रहे नीतीश व तेजस्वी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के परिणाम सामने आने के बाद अब नई सरकार के गठन की हलचल शुरू हो गई है। अभी तक मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को सरकार बनाने के लिए बहुमत तो मिल गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेले सरकार नहीं चला सकेगी। जिसके चलते सहयोगी दलों की बढ़ी अहमियत को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री राजधानी दिल्ली आ रहे हैं। इस फ्लाइट में जनता राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच रहे हैं।
बुधवार को केंद्र में सरकार बनाने की हलचल शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के परिणाम पूरी तरह सामने आने के बाद अब केंद्र में सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आज राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फ्लाइट में सवार होकर राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। राजनीति के लिहाज से एक दूसरे के विरोधी दोनों नेता विस्तारा की फ्लाइट से प्रातः 10:40 पर पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।