SSP का आदेश बना नजीर- पूरे प्रदेश में लिखने होंगे दुकानों के नाम- CM..

SSP का आदेश बना नजीर- पूरे प्रदेश में लिखने होंगे दुकानों के नाम- CM..

लखनऊ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा मार्गों पर दुकानों के नाम लिखे जाने का मामला अब एक नजीर बन गया है। इस फैसले को लेकर विपक्ष की ओर से मचाई जा रही हायतौबा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अब समूचे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुली दुकानों पर उनके और प्रोपराइटर के नाम लिखने के आदेश जारी किए गए हैं।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कांवड़ यात्रियों को लेकर उठाए गए बड़े कदम के तहत कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुले होटल, ढाबे एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य खाने पीने की चीजों के दुकानों के बाहर दुकानदारों का नाम लिखे जाने के निर्देश किए हैं।

उत्तर प्रदेश में इस मामले को लेकर गर्म हुई राजनीति को लेकर फ्रंट फुट पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुली खाने पीने की चीजों की दुकानों पर उसके संचालकों एवं मलिको के नाम पहचान के तौर पर लिखने होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों के खिलाफ भी समुचित कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top