एक्सीडेंट पर लगाम कसने के लिए चलेगा विशेष अभियान- अब गाड़ी और ड्राइवर.
लखनऊ। एक्सीडेंट की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष अभियान चलने का फैसला लिया है। इस अभियान में गाड़ी के साथ-साथ अब ड्राइवर का भी फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा।
गौरतलब है कि एक्सीडेंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का फैसला लिया है। इस दौरान प्रदेश के सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस एवं वाहन चालकों के मेडिकल फिटनेस की भी जांच कराई जाएगी। इसके साथ-साथ सभी शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा।
परिवहन विभाग के मुताबिक कोहरे को देखते हुए प्रभावी पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ कमर्शियल चालकों के लिए हेल्थ कार्ड भी जारी किए जाएंगे। ओवरलोडिंग के खिलाफ भी सख्ती से अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए है कि सभी मंडल एवं जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अवश्य कराए। इसके साथ ही इन मीटिंग में जनप्रतिनिधियों, विषय विशेषज्ञों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर यातायात के नियमों की जानकारी दी जाए । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन बार ट्रैफिक चालान का सामना करने वालों का लाइसेंस कैंसिल करने का भी फैसला लिया है।