बोले सपा सांसद- असद का एनकाउंटर फर्जी है इसकी न्यायिक जांच हो
मुरादाबाद। माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इस पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ़ एस टी हसन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का काम किसी को मिट्टी में मिलाना नहीं है, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया मौजूद हैं। सपा सांसद डा. हसन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने जो कहा बहुत सही कहा है।
उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड एक जघन्य अपराध था। ऐसे अपराधों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। इस हत्याकांड के लिए जो भी दोषी हों उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर फर्जी है इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
सपा सांसद ने कहा कि देश में न्याय पालिका, विधायिका, कार्यपालिका तथा पत्रकारिता ये चारों स्तंभ लोकतंत्र की नींव हैं। न्यायपालिका को नजरंदाज करके किसी को सज़ा देने का सरकार का नहीं है। सरकार को कानून व्यवस्था के हिसाब से कार्य करने चाहिए। सरकार का काम किसी को मिट्टी में मिला देना नहीं है। अपराधियों को पकड़कर अदालत के इंसाफ़ के भरोसे छोड देना चाहिए। यदि सारे फैसले पुलिस करने लगेगी तो ऐसे में लोकतंत्र का क्या होगा।