SP MP का सरकार व कानून को ठेंगा- बोले मुस्लिम सिर्फ शरीयत को मानेंगे
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद ने असम सरकार की ओर से मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण अधिनियम रद्द करने के फैसले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कानून एवं सरकार को ठेंगा दिखाते हुए कहा है कि उनकी चाहे जितनी मर्जी हो उतने कानून बना लेने दो, लेकिन मुसलमान किसी कानून को नहीं सिर्फ शरीयत और कुरान को ही मानेंगे।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार द्वारा मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण अधिनियम को रद्द किए जाने पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया में कहा है कि सरकार की चाहे जितनी मर्जी हो उतने कानून बना लेने दो। लेकिन मुसलमान सिर्फ शरीयत और कुरान को ही मानेंगे।
उन्होंने कहा है कि हिमंत बिस्वा सरमा सरकार द्वारा मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण अधिनियम को रदद किए जाने की बात को इतना हाईलाइट करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मुसलमान शरीयत और कुरान का ही पालन करेंगे।
असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार चाहे जितने अधिनियम का मसौदा तैयार कर सकती है। हर धर्म के अपने-अपने रीति रिवाज होते हैं। इनका पालन हजारों वर्षों से किया जा रहा है और आगे भी उनका अनुसरण जारी रहेगा।