कानपुर से मुंबई तक फैली सपा एमएलए की प्रॉपर्टी होगी जब्त

कानपुर से मुंबई तक फैली सपा एमएलए की प्रॉपर्टी होगी जब्त

कानपुर। महिला का घर होकर उसे कब्जाने के आरोप में बुरी तरह से फंसे सीसामऊ विधानसभा सीट के सपा विधायक इरफान सोलंकी की 150 करोड़ रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त किए जाने की तैयारियां की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई जांच में सपा एमएलए की संपत्तियां कानपुर से लेकर मुंबई तक फैली हो ना पाई गई है, जिनकी कीमत अरबों रुपए होना बताई जा रही है।

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के सपा विधायक इरफान सोलंकी के ऊपर शिकंजा कस रही पुलिस ने अब उसकी 150 करोड रुपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त करने की कार्यवाही शुरू की है। पुलिस ने 1 महीने के भीतर इरफान सोलंकी के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज किए थे। इसमें दो में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

6 मामलों में चार्जशीट अंतिम पड़ाव में है। पुलिस 10 फरवरी तक इन मामलों में भी इरफान सोलंकी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर देगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एमएलए इरफान सोलंकी ने अवैध तरीके से अरबों रुपए की संपत्ति खड़ी कर दी है। कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से अब तक तकरीबन 150 करोड रुपए की संपत्ति का ब्यौरा पुलिस के सम्मुख आया है। जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सोलंकी की संपत्ति को अटैच करने की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top