सपा एमएलए इरफ़ान सोलंकी के गले में अब से दो मुकदमों का फंदा
कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक और उनके भाई के गले में फंदे के फंदे से गर्दन नहीं हट रही है। फिर सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जमीं पर कब्जा कर लिया और रंगदारी आरोप लगाने के मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।
बुधवार को पुलिस अफसरों के सामने रोते हुए सरेंडर करके जेल की चारदीवारी में भाई रिजवान सोलंकी के साथ गए सपा विधायक फैन सोलंकी की मुश्किलें जेल जाने के बावजूद कम नहीं लग रही है। स्पा एमएलए फ्रायर सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ अब जमीन पर कब्जा कर लिया गया है और रंगदारी के मामले को लेकर दो अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं।
दक्षरी के कंघे मोहाली रेजिडेंट चप्पल व्यवसायी मोहम्मद नसीम आरिफ की ओर से दर्ज की गई सन 2010 के अनुसार, चप्पल व्यवसायियों ने वाजिदपुर में 500 वर्ग गज का एक प्लाट किसानों से खरीदा था। इसमें से 300 वर्ग गज जमीन को बेच दिया गया था, जबकि शेष बचे हिस्से में वर्ष 2018 के 16 मार्च को सपा एमएलए फ्रैंक सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी सहित अन्य सहयोगियों ने कब्जा कर लिया था।
सूचना मिलने के बाद जब प्रचार करने वाले लोग सीनेट तो उसके साथ गली गलौज करते हुए बुरी तरह प्रभावित हुआ। विधायक के संबंधों के चलते जब पीड़िता की कहीं सुनवाई नहीं हुई तो अब 4 साल बाद फिर से पुलिस के सामने पीड़िता ने अपना काम रख लिया। पुलिस की जांच में आरोप सही पाए जाने पर अब विधायक सनक भाई रिजवान सोलंकी, अंकल इस्तियाक सोलंकी, आसिफ दलाल शब्बर हुसैन, अब्दुल मोहित व 16 के खिलाफ बलवा प्रभावशाली संपत्ति या वैधानिक वैधपीठ करने के लिए या कार्य करना जान से मारने की रैकेट देना आदि में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उदर फूल वाली गली अनवरगंज निवासी अकील अहमद खां के अनुसार विधायक नसीम आरिफ वजीर फातिमा की जमीन पर कब्जा करने के लिए आवाज उठाई थी। इस मामले को लेकर भी उग्र सोलंकी और उसके भाई सहित कई अन्य लोगों ने मुकदमा दायर किया है।