सपाईयों ने EC व गृह मंत्रालय को ज्ञापन भेज मांगी अखिलेश की NSG सुरक्षा

सपाईयों ने EC व गृह मंत्रालय को ज्ञापन भेज मांगी अखिलेश की NSG सुरक्षा

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलेक्शन कमिशन एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एनएसजी सुरक्षा कवर दिए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा है। बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की सुरक्षा बढा़ने व उनकी एनएसजी सुरक्षा बहाल किये जाने की मांग का ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा चुनाव आयोग व गृह मंत्रालय भारत सरकार के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक ने बताया कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों, उनके अत्याचार व झूठे जुमलों के कारण सपा सुप्रीमो,उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को सुनने के लिये उनकी जनसभाओं में अनुमान से कई गुना भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने दावा किया है कि भीड़ में भाजपा सरकार को बदलने के लिए बहुत जोश व उत्साह नज़र आ रहा है। कई जनसभाओं में भीड़ उत्साह में आकर सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुँच चुकी है।

उन्होंने आशंका जताई है कि उक्त भीड़ का फायदा उठाकर कई बार असामाजिक तत्व भी भीड़ में घुस सकते है, जिस कारण अखिलेश यादव की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया है कि सपा सप्रीमो अखिलेश यादव को एनएसजी कवर समेत जैड प्लस सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन कुछ समय पूर्व उनकी सुरक्षा में कटौती करते हुए एनएसजी कवर हटा लिया गया था।

अब देश के लाखों समाजवादियों की चुनाव आयोग व गृह मंत्रालय से मांग है कि पुनः अखिलेश यादव की सुरक्षा का अवलोकन करते हुए उनका एनएसजी कवर बहाल किया जाये व सुरक्षा में उचित बढ़ोतरी की जाये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक, आईटीसेल प्रभारी वसीम राणा, रवि कुमार, दीपक कुमार, बंटी, अनुज कुमार, शाहवेज कुरैशी एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top