सपा अब सत्ता में नहीं आने वाली, नोटिस करना बेकार- स्वतंत्रदेव

सपा अब सत्ता में नहीं आने वाली, नोटिस करना बेकार- स्वतंत्रदेव

झांसी। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) जब जब प्रदेश में सत्ता में आयी गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। चाहे 2027 का चुनाव हो या आगे कोई , यह पार्टी अब सत्ता में नहीं आने वाली इसलिए इसे नोटिस करना बेकार है।

सिंह ने यहां हर घर नल से जल योजना के तहत तीन गांवों में योजना की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गरीबों के कल्याण और सुशासन के लिए काम कर रही है और इसी कारण आम जनता, पार्टी के साथ है। समाजवादी पार्टी अब सत्ता में नहीं आने जा रही है । वह जब भी सत्ता में आये गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर रहा और जनता यह समझ चुकी है। इसी कारण महाराष्ट्र में भी जनता ने विकास के नाम पर, नेतृत्व के नाम पर , किये गये काम और सुशासन के आधार पर वोट दिया है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ़ भीमराव अंबेडकर का सपना मोदी सरकार कर रही है। बुंदेलखंड में कभी न पानी मिलता था और न खाना । आज घर घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है इतना ही नहीं न कोई भूखा रहे तथा न ही भूखा साेये ,इसका भी इंतजाम सरकार कर रही है।

प्रदेश में युवाओं को रोजगार न मिलने के सवाल को मंत्री ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया कराकर उनको स्वरोजगार मुहैया करा रही है। युवा न केवल स्वरोजगार कर रहे हैं बल्कि अन्यों को भी रोजगार दे रहे हैं। हाल ही में छह लाख युवाओं की नियुक्तियां की गयीं। प्रदेश में समूह की महिलाएं आसानी से सरकारी लोन हासिल कर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्थलों को विकसित करने का काम भी तेजी से कर रही है चाहे अयोध्या हो, वाराणसी हो,चित्रकूट हो या वृंदावन हो सभी का तेजी से विकास हो रहा है सुविधाएं बढ़ रहीं हैं इसलिए इन स्थानों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इन जगहों पर लोगों को काम मिल रहा है। मोदी-योगी सरकार के शासनकाल में जनता सुखी है और हमारे पक्ष में है।

संभल, बदांयू के बाद अन्य जगहों से भी मस्जिदों के नीचे मंदिर होने के बढ़ते दावों पर मंत्री ने कहा कि सरकार इसे देख रही है। लोकसभा चुनाव में जीतने के कारण सपा दंगा करा रही है। हमारी सरकार कहीं भेदभाव नहीं करती। किसी भी गांव में चले जाएं वोट हमें मिले या नहीं लेकिन भेदभाव रहित तरीके से अल्पसंख्यकों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तथा अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हमारी सरकार में सभी वर्ग मिलकर रह रहे हैं और सभी के कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है । भाजपा के लिए राजनीति व्यापार नहीं बल्कि मिशन है और हम इसी के लिए काम करते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top