अंतिम संस्कार के लिए बेटे ने मांगा शव- पीटने लगे CMO- दी गालियां

अंतिम संस्कार के लिए बेटे ने मांगा शव- पीटने लगे CMO- दी गालियां

भोपाल। देश में कोरोना के हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। हर कोई हैरान, परेशान और हताश हो चुका है। कोई ऑक्सीजन के अभाव में अपनों को मरता देख रहा है, तो कोई भूख के मारे बिलबिला रहा है। चारों तरफ मानो हाहाकार मचा है। कोरोना के बाद मरने वाले के शव को भी परिवार की पहुंच से दूर रखा जाता है जिससे परिवार को भी सुरक्षित रखा जा सके।

एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो मध्यप्रदेश के बालाघाट का है। जिसमें एक युवक अपने पिता की लाश की मांग करते हुए दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी युवक के शव मांगने पर उसकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो तेजी के साथ वायरल होने के बाद सीएमओ को उनके पद से हटा दिया गया है।

जानकारी मिली है कि बालाघाट के ही रहने वाले एक शख्स के पिता की बीते सोमवार बालाघाट की लोंजी अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद जब मृतक के बेटे ने अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए लाश मांगी तो अस्पताल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए इलाज देने से इनकार कर दिया।शख्स नहीं माना और वह बार-बार अस्पताल से अपने पिता का शव मांगता रहा। इसके बाद अस्पताल के सीएमओ गुस्सा हो गए गुस्साए सीएमओ ने आव देखा न ताव देना उस शख्स के ऊपर लात घुसा की बारिश कर दी। इस दौरान वहां मौजूद रहे किसी एक शख्स ने पूरी घटना की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद सीएमओ की काफी किरकिरी हुई और उसको हटाने की मांग होने लगी। हालांकि वीडियो शेयर होने के बाद सीएमओ को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने गलती मानी और उस शख्स पर ही गाली देना और बदसलूकी करने का आरोप लगाया सीएमओ ने कहा कि वह इसी वजह से अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए। उन्होंने उस शख्स के साथ मारपीट के आरोप में कलेक्टर ने सीएम में के ऊपर कार्यवाही करते हुए उन्हें सीएमओ के पद से हटाते हुए जिला शहरी विकास अभिकरण में अटैच कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top