मनरेगा के तहत इतने करोड़ रुपये खर्च
अमृतसर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के तहत ग्रामीण लोगों को आजीविका सुरक्षा प्रदान करने के लिए अब तक 48.98 करोड़ खर्च कर 1,306,879 रोजगार उत्पन्न किए हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है।
जिला योजना समिति के अध्यक्ष राज कंवलप्रीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि मनरेगा योजना के तहत 488 दिव्यांग लाभार्थियों को लाभ दिया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि अब तक 152784 जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिसमें 77354 जॉब कार्ड धारक सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है और अब 45 पार्क विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं , जिनमें से 45 का काम पूरा हो चुका है, 40 खेल के मैदानों का कार्य पांच जनवरी, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।
वार्ता