शिक्षक अभ्यर्थियों का डिप्टी सीएम आवास पर नारेबाजी व प्रदर्शन
लखनऊ। महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए शिक्षक अभ्यर्थी डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए उनके घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिला अभ्यार्थियों ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए बहुत कुछ करने के दावे करती है। परंतु 600 से भी ज्यादा दिनों से धरना दे रही महिला अभ्यर्थियों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में 6800 पदों पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के 627 में दिन महाशिवरात्रि के पर्व पर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे और उनके घर के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय होने की बात कही।
अभ्यर्थियों ने बिना देरी किए अपनी तैनाती की डिमांड करते हुए जोरदार नारे भी लगाए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल्कि मौजूदगी रही।
बाद में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेज दिया गया।