सीएम को दिखाए काले झंडे- दर्जनों लोग हिरासत में लिए

सीएम को दिखाए काले झंडे- दर्जनों लोग हिरासत में लिए

विकासनगर। खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल होने के लिए जा रहे मुख्यमंत्री को पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उधर विकासनगर की ओर से आ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में बैरीगेड लगाकर हिरासत में ले लिया। इसे लेकर काफी समय तक अफरा-तफरी बनी रही।

विकासनगर के कालसी में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हेलीकॉप्टर से कालसी स्थित सेना के हेलीपैड पर पहुंचे और यहां से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।

जैसे ही मुख्यमंत्री कालसी गेट पर पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सीएम को काले झंडे दिखाए। उधर विकासनगर की ओर से आ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया और हरिपुर में उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा 20 से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं। काले झंडे दिखाने वाले लोगों में कांग्रेस और आर्यन छात्र संगठन के युवक शामिल हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top