शोहदों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका- थानेदार, दरोगा व सिपाही सस्पेंड

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छेडछाड के विरोध पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंके जाने के मामले में शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएम की नाराजगी के बाद एसएसपी द्वारा सीबी गंज इंस्पेक्टर, हल्का दरोगा एवं एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। जिलाधिकारी खुद एसएसपी और अन्य अफसरों के साथ अस्पताल में भर्ती छात्रा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के सीबी गंज में छेडछाड के विरोध पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने वाले शोंहदों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा शोंहदों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर भी जब कड़ी नाराजगी जताई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीबीगंज इंस्पेक्टर, हल्का दरोगा तथा एक सिपाही को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा एसपी सिटी एसडीएम समेत तमाम अधिकारी छात्रा का हाल जानने के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई पीडिता के पास पहुंचे हैं।जिलाधिकारी ने बताया है कि अस्पताल में भर्ती कराई गई छात्रा की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। छात्रा का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सीबी गंज में छेड़छाड़ के विरोध में दसवीं की छात्रा को बेखौफ हुए शोंहदों ने चलती रेलगाड़ी के आगे फेंक दिया था जिसके चलते शहर की गई छात्रा के दोनों पर एवं हाथ कट गया था छात्रा को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।