सरकार के फैसले से आहट भाजपाईयों ने रोते हुए दिए अपने इस्तीफे

सरकार के फैसले से आहट भाजपाईयों ने रोते हुए दिए अपने इस्तीफे

अनूपगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से कांग्रेस सरकार के दौरान बने 9 जनपदों तथा तीन संभागों को समाप्त करने के फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों में ही नाराजगी उत्पन्न हो गई है। रोते हुए अनेक भाजपा नेताओं ने अपने इस्तीफे पार्टी नेतृत्व को सौंप दिए हैं।

रविवार को राजस्थान के शाहपुरा में राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा नए जिलों में से 9 जनपदों एवं तीन संभागों को समाप्त करने के ऐलान के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है।

रविवार को शाहपुर जिला संघर्ष समिति के लोगों ने सड़क पर उतरते हुए शहर के बाजार बंद कराए हैं।

शहर के बालाजी की छतरी, कुंड गेट, रामद्वारा, त्रिमूर्ति चौराहा, कलिजरी गेट सहित पुलिया गेट चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

शाहपुरा जिला बचाओ संगठन समिति के अविनाश शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर सोलंकी ने बताया है कि आज स्वैच्छिक शाहपुरा बंद रखा गया है। शाहपुरा के वकीलों की संस्था द्वारा भी सुझाव प्राप्त हुआ है कि फैसले के विरोध में हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top