कांग्रेस की मदद से केजरीवाल को झटका- बीजेपी की मुस्लिम कैंडिडेट जीती

कांग्रेस की मदद से केजरीवाल को झटका- बीजेपी की मुस्लिम कैंडिडेट जीती

नई दिल्ली। राजधानी में हज कमेटी के गठन के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपनी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के हाथों हार का मुंह देखने को मजबूर होना पड़ा है। कांग्रेस सदस्य और भाजपा सांसद की मदद से जीत हासिल कर बीजेपी की मुस्लिम कैंडिडेट अब हज कमेटी के अध्यक्ष बन गई है।

बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को हज कमेटी के इलेक्शन में जोर का झटका लगा है। चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट कौसर जहां ने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट को अध्यक्ष पद के चुनाव में हरा दिया है। हज कमेटी मैं भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के दो-दो सदस्य हैं। मुस्लिम धर्म शास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश भी हज कमेटी के सदस्यों में शामिल हैं।


कमेटी सदस्यों में भाजपा के सांसद गौतम गंभीर को भी वोट देने का अधिकार है। दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी की मुस्लिम कैंडिडेट को मिली जीत के बाद कहा है कि कौसर जहां की जीत से पता चलता है कि अब मुस्लिमों का भी बीजेपी पर भरोसा और विश्वास बढ़ रहा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट करते हुए कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी है। कौसर जहां को 3 वोट मिले हैं, जिसमें गौतम गंभीर मुस्लिम धर्म शास्त्र विशेषज्ञ साद और खुद उनका वोट भी शामिल था। कांग्रेस की सदस्य दानिश वोटिंग से गैरहाजिर रही। आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस का वोट अपनी पार्टी के उम्मीदवार को गया है। कांग्रेसी सदस्य के गैरहाजिर रहने से बीजेपी कैंडिडेट का रास्ता साफ हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top