आजम खान को झटका- जौहर यूनिवर्सिटी से सरकार ने वापस ली जमीन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कभी पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान को एक बड़ा झटका दिया गया है। सरकार ने जौहर विश्वविद्यालय को तत्कालीन सरकार की ओर से दी गई जमीन वापस लेने की घोषणा की है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं फिलहाल जेल में बंद पूर्व पावरफुल कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान को जोर का झटका दिया गया है।
कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसले के अंतर्गत तत्कालीन अखिलेश सरकार की ओर से रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी को दी गई 41000 वर्ग फुट जमीन सरकार की ओर से आज वापस ले ली गई है।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 41000 वर्ग फुट जमीन दी गई थी जो कैबिनेट मंत्री के प्रभाव की वजह से यूनिवर्सिटी के लिए दी गई थी।