पीएम आवास छोड़ भारत में शरण लेने पहुंची शेख हसीना- इस्तीफे की भी....

पीएम आवास छोड़ भारत में शरण लेने पहुंची शेख हसीना- इस्तीफे की भी....

नई दिल्ली। पड़ोसी बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में पिछले कई दिनों से भड़की हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने आवास को छोड़ दिया है और शरण लेने के लिए मिलिट्री के हेलीकॉप्टर में सवार होकर भारत पहुंची है। प्रधानमंत्री द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की भी खबरें मिल रही है।

सोमवार को तेजी के साथ हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत पड़ोसी बांग्ला देश में भड़की हिंसा के बाद प्रधानमंत्री आवास में घुसी पब्लिक से अपनी जान बचाने को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने आवास को छोड़ दिया है।

सोमवार को आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद ढाका में बेकाबू हुए हालातों को देखकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने आवास को छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री ने ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर शरण ले ली है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास को छोड़कर निकली शेख हसीना मिलिट्री के हेलीकॉप्टर में सवार होकर भारत में पहुंच गई है और उनके पश्चिम बंगाल में होने की खबर है।

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है, प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ उनकी बहन रेहाना भी मौजूद है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने तंगेल एवं ढाका में मुख्य हाइवे पर अपना कब्जा कर लिया है।

epmty
epmty
Top