शामली: मंत्री सुरेश राणा ने सुनी जनता की समस्या

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शामली में नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निवारण कराने का आदेश दिया ।
गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा बुधवार को थानाभवन स्थित अपने फार्म हाउस पर नागरिकों की जन समस्याएं सुन रहे थे। सुरेश राणा ने जन समस्याओं से संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए कि वो नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निवारण कराएं।
सुरेश राणा ने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि नागरिकों की आने वाली सभी प्रकार की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ में निस्तारण होना चाहिये । सरकार की प्राथमिकता आम जनमानस की सेवा करने की है। यदि नागरिकों की समस्याओं का समय से समाधान हो जाएगा, तो उनको बार-बार अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
Next Story
epmty
epmty