भयंकर जल संकट- डिप्टी सीएम के घर के बोरवेल का भी हलक सूखा

भयंकर जल संकट- डिप्टी सीएम के घर के बोरवेल का भी हलक सूखा

बेंगलुरु। पानी की बर्बादी करने वाले लोगों की वजह से जल संकट की हालत ऐसी हो गई है कि आम जनता तो क्या डिप्टी चीफ मिनिस्टर के घर के बोरवेल का भी पानी के बगैर हलक सूख गया है। सरकार का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर बेंगलुरुवासियो को पर्याप्त पानी की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेगी। कर्नाटक की राजधानी इस समय भीषण जल संकट से इस कदर जूझ रही है कि आम जनता के साथ-साथ कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के घर पर भी इसका भारी असर पड़ रहा है।

हालात ऐसे हो चले हैं कि कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार के घर के बोरवेल का भी पानी सूख गया है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने पब्लिक से वादा किया है कि सरकार किसी भी कीमत पर बेंगलुरु वीडियो को पर्याप्त पानी की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेगी। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि इस समय हम गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर शहर में पानी की सप्लाई करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया है कि बेंगलुरु में बारिश की कमी होने की वजह से बोरवेल सूख गए हैं। उन्होंने आवासीय सोसाइटी के लोगों से पानी के इस्तेमाल को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर समरसेबल के पंप के माध्यम से आजकल पानी की बर्बादी का चलन इस कदर तेजी के साथ हो रहा है कि एक गिलास पानी के लिए भी एक बाल्टी से भी ज्यादा पानी व्यर्थ में बहा दिया जाता है। कर्नाटक के बेंगलुरु में आए जल संकट से सीख लेते हुए अब पब्लिक को पानी के बचत की तरफ ध्यान देना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top