कोरोना का सितम-सीएम योगी ने स्वयं को किया आइसोलेट

कोरोना का सितम-सीएम योगी ने स्वयं को किया आइसोलेट

लखनऊ। देश के साथ-साथ राज्य में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार भयावह होते जा रहे हैं। कार्यालय के कुछ अधिकारियों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर स्वयं ही आइसोलेट हो गए। सीएम ने अपना कामकाज वर्चुअली शुरू कर दिया हैं। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मिले अधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के संपर्क में रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एहतियातन स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। सीएम योगी अपने सभी कार्य पहले की तरह बादस्तूर वर्चुअली प्रारंभ कर कर रहे हैं। उधर योगी आदित्यनाथ सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भरला भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर पॉजिटिव पाए गए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।







Next Story
epmty
epmty
Top