सीमा हैदर की भारत में एंट्री की इंस्पेक्टर पर गिरी गाज- दो सस्पेंड

सीमा हैदर की भारत में एंट्री की इंस्पेक्टर पर गिरी गाज- दो सस्पेंड

नई दिल्ली। भारत के गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में रह रहे अपने आशिक सचिन मीणा से मिलने के लिए पाकिस्तान से निकलकर नेपाल होते हुए भारत पहुंची सीमा हैदर के मामले में सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया। शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत एसएसबी की 43 वी बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा एवं हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को सस्पेंड कर दिया गया है।


इसी साल की 13 मई को जब उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपद सिद्धार्थनगर में भारत नेपाल बॉर्डर सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगी हुई थी तो उसी समय पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए भारत में प्रवेश किया था। नोएडा पहुंचने के बाद सीमा हैदर के नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने का मामला उजागर होने के बाद एसएसबी द्वारा मामले की जांच पडताल शुरू कराई गयी थी। नेपाल से जिस गाड़ी में सवार होकर सीमा हैदर ने भारत में प्रवेश किया था उसकी जांच पड़ताल एसएसबी के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा एवं हेड कांस्टेबल चंद्र कमल वालिया ने की थी। लेकिन वह सीमा हैदर को भारत में प्रवेश करने से रोकने में नाकाम रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top