लगाई धारा 144- बाजारों में कार की एंट्री पर रोक- कैमरे से बाजार पर नजर

लगाई धारा 144- बाजारों में कार की एंट्री पर रोक- कैमरे से बाजार पर नजर
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। संपन्न हुए करवा चौथ के त्यौहार के बाद राजधानी के बाजारों में बढ़नी शुरू हुई भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर में किसी भी स्थान पर धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेनी होगी। बाजारों में कारों की एंट्री पर रोक लगाते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारो में लगे कैमरे पर नजर रखनी शुरू कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में आगामी त्यौहारों को देखते हुए धारा 144 प्रभावी कर दी गई है। जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि महानगर में धारा 144 के प्रभावी हो जाने से अब बिना अनुमति के लोग कहीं पर भी जमा नहीं हो सकेंगे।

शहर में किसी भी स्थान पर धरना प्रदर्शन करने से पहले इसकी अनुमति लेनी होगी। बिना इजाजत धरना प्रदर्शन करने पर कार्यवाही की जाएगी। खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचने वाले लोगों को अब अपने वाहन पार्किंग में ही खड़े करने होंगे।

क्योंकि अब बाजारों में कारों को एंट्री नहीं दी जाएगी। यदि सड़क किनारे वाहन खड़े किए गए तो उन्हें क्रेन से उठा लिया जाएगा। इसके लिए बाजारों में रात 10:00 बजे तक ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सड़क किनारे स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम नगर निगम की ओर से शुरू कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top