PM के खिलाफ 24 घंटे के भीतर आचार संहिता के उल्लंघन की दूसरी शिकायत
नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से किए गए लोकसभा चुनाव 2024 के आगाज के साथ राजनीतिक दलों की ओर से एक दूसरे की घेराबंदी करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की ताबड़तोड़ दो शिकायतें भेजी जा चुकी है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को भेजी अपनी कंप्लेंट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 16 मार्च को इलेक्शन कमीशन द्वारा लागू की गई आचार संहिता के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का देशवासियों के पास व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया है जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
तृणमूल कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज के साथ प्रधानमंत्री की ओर से एक चिट्ठी भी भेजी गई थी जिसमें लिखा गया है कि पिछले 10 साल में देश के 140 करोड़ से भी अधिक लोगों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया है। तृण मूल कांग्रेस के नेता का कहना है कि व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज से यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए मैसेज में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार हुआ है।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार राजस्व के माध्यम से अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के पलनाडु में लोकसभा सीट चिलकलुरिपेट में चुनावी रैली में भाग लेने के दौरान वायु सेवा के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था।