एमएलए के बिजनेस पार्टनर पर भी शिकंजा- इस मामले में कर लिया अरेस्ट

एमएलए के बिजनेस पार्टनर पर भी शिकंजा- इस मामले में कर लिया अरेस्ट

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी द्वारा एमएलए से की गई तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ के बाद निकलकर सामने आई जानकारी का संज्ञान लेते हुए एमएलए के बिजनेस पार्टनर के ऊपर भी शिकंजा कस दिया है।आर्म एक्ट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक के कारोबारी साझीदार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ उसके बिजनेस पार्टनर हामिद अली के ठिकानों पर भी छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। आम आदमी पार्टी के विधायक के साझीदार हामिद अली के घर की छानबीन के दौरान एसीबी द्वारा एक पिस्टल तथा कुछ गोलियों के अलावा तकरीबन 1200000 रुपए की नकदी बरामद की गई थी।

एसीबी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए बोर्ड की कई संपत्तियों को गैरकानूनी तरीके से किराए पर दे दिया था। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड को दिए जाने वाले फंड का भी पद पर रहते हुए दुरुपयोग किया गया। एसीबी का कहना है कि इन जानकारियों के बाद ही एमएलए के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था पुलिस ने एमएलए के बिजनेस साझीदार को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top