स्काउट एंड गाइड सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य- मदरसों में भी लागू

स्काउट एंड गाइड सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य- मदरसों में भी लागू

देहरादून। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य की सभी शिक्षण संस्थाओं में भारत स्काउट एंड गाइड की इकाइयां अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएंगी। राज्य में खुले मदरसों को भी इस नियम के अंतर्गत लाया जाएगा। जिससे कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन एवं व्यवहारिक नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी प्राप्त हो सके।

उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में भारत स्काउट एंड गाइड की इकाइयां अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस व्यवस्था को राजकीय शिक्षण संस्थानों के साथ ही निजी शिक्षण संस्थाओं, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों में भी लागू किया जाएगा, ताकि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन एवं व्यवहारिक नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी हासिल हो सके। राज्य की निजी एवं सरकारी संस्थाओं में भारत स्काउट एंड गाइड की इकाइयां अनिवार्य रूप से स्थापित करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के अंतर्गत महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में भी रोवर्स रेंजर्स की इकाइयां स्थापित की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूलों में स्काउट एंड गाइड्स को अनिवार्य रूप से लागू करने की संस्तुति की गई है। इसी को देखते हुए राज्य में विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत शिक्षा एवं मदरसा बोर्ड के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थानों में भी स्काउट एंड गाइड की इकाइयां स्थापित की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top