पांचवी तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद- 6 से 12 तक ऑनलाइन क्लास

पांचवी तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद- 6 से 12 तक ऑनलाइन क्लास

नई दिल्ली। सरकार की ओर से राजधानी में दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही आबोहवा की स्थिति को मददेनजर रखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।

रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर किए गए ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर ऊंचाई पर बना हुआ है। इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल आगामी 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।

शिक्षामंत्री ने राजधानी में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की स्कूलों को ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्देश दिया है। जानकारी मिल रही है कि रविवार को लगातार चौथे दिन राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग के मुताबिक एक्यूआई में मामूली गिरावट के साथ शनिवार को एक्यूआई 504 के मुकाबले 410 दर्ज किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top