विरोध से घबराई ममता का यू टर्न- बोली डॉक्टर के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला
कोलकाता। किसी भी तरह के मामलों को लेकर धमकी देने के मामले में माहिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैकफुट पर आते हुए यू टर्न ले लिया है। धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे डॉक्टर को धमकाने के मामले से इनकार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने डॉक्टर्स के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है। मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप गलत है।
बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को कभी भी धमकाया नहीं है।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा है कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि मैंने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स को धमकाया है, मेरे ऊपर लगा यह आरोप सरासर झूठ है।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में उन जूनियर डॉक्टर को धमकाया है जो पिछले 21 दिनों से ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर की वारदात को लेकर हड़ताल पर है।