ममता के अरमानों पर फिरा पानी- दा केरल स्टोरी पर लगी रोक एससी ने हटाई

ममता के अरमानों पर फिरा पानी- दा केरल स्टोरी पर लगी रोक एससी ने हटाई

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के अरमानों पर पानी फेरते हुए उच्चतम न्यायालय ने राज्य में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगी रोक को हटा दिया है। कोर्ट के आज दिए गए सुप्रीम फैसले के बाद अब पश्चिम बंगाल के लोग भी दा केरल स्टोरी फिल्म को थिएटर के पर्दे पर देख सकेंगे।

बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय की ओर से पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी सरकार को द केरल स्टोरी फिल्म पर लगे बैन को हटाकर जोरदार झटका दिया गया है। ममता सरकार ने 8 मई को आदेश जारी करते हुए पश्चिम बंगाल के थिएटरों में द केरल स्टोरी फिल्म दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी। द केरल स्टोरी फिल्म पर लगाई गई रोक के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ाने के लिए नहीं किया जा सकता है, अन्यथा सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।

अदालत ने कहा है कि कानून व्यवस्था को कायम रखना राज्य सरकार का कर्तव्य और उसकी जिम्मेदारी भी है। अदालत में फिल्म के निर्माता ने कहा है कि दा केरल स्टोरी को प्रमाणन प्रदान करने के खिलाफ किसी ने भी कोई सांविधिक अपील दायर नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि फिल्म को मिले प्रमाण पत्र को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोई भी फैसला लेने के लिए की जाने वाली कार्यवाही से पहले वह दा केरल स्टोरी देखना चाहेगा।

epmty
epmty
Top