SC का डल्लेवाल के अनशन को लेकर सरकार को नोटिस - कल तक मांगी रिपोर्ट

SC का डल्लेवाल के अनशन को लेकर सरकार को नोटिस - कल तक मांगी रिपोर्ट

चंडीगढ़। खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों की समस्याओं को लेकर पिछले 32 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से पंजाब सरकार को जारी किये नोटिस में किसान नेता को दी जा रही मेडिकल मदद को सुनिश्चित करने को कहा है।

शुक्रवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले 32 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वह डल्लेवाल को दी जा रही मेडिकल मदद को सुनिश्चित करें।

सुनवाई के दौरान पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ कांटेक्ट पिटीशन पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा है कि अगर वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है तो सरकार को इससे सख्ती के साथ निपटना चाहिए। क्योंकि किसी की जिंदगी दांव पर है और पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना ही होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top