बोले संजय सिंह- यूपी में मुसलमानों को नमाज से रोक रही सरकार

बोले संजय सिंह- यूपी में मुसलमानों को नमाज से रोक रही सरकार

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है, दूसरी तरफ दोहरा चरित्र दिखाते हुए भाजपा द्वारा सौगात ए मोदी मुसलमानों में बांटी जा रही है।

रविवार को राजधानी लखनऊ में मीडिया कर्मियों से बातचीत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लेकर आती है तो वह धराशाई हो जाएगी।

उन्होंने दावा है कि भाजपा के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू, लोजशपा के चिराग पासवान एवं रालोद के जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी को साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर वक्फ बोर्ड बिल लाया गया तो उनकी जमीन हिल जाएगी।

सांसद संजय सिंह ने नवरात्रि के मौके पर मंदिरों के आसपास मीट की दुकान बंद कराने के फैसले पर योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि योगी सरकार को चाहिए कि नवरात्रि के दौरान मंदिर के आसपास शराब की दुकान, केएफसी, मैकडॉनल्ड और भाजपा नेताओं के जिन रेस्टोरेंट में मांस परोसा जा रहा है उसे भी बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार शराब की एक बोतल पर एक मुफ्त की स्कीम चला रही है, जिसके चलते शराब की दुकानों पर पियक्कड़ों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top