बोले संजय सिंह- केजरीवाल का मुकाबला करने मंत्रियों सांसदों की फौज उतरी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का मुकाबला करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी मंत्री और सांसद लड़ने को मैदान में उतर आए हैं। फिर भी जीतेगा केजरीवाल ही।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पक्ष में तेजी के साथ लहर चल रही है। आम आदमी पार्टी फिर से अपनी सरकार बनाएगी।
आप सांसद ने कहा है कि एक अकेले अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों एवं सांसदों को केजरीवाल से लड़ने को मैदान में उतार दिया है, लेकिन भाजपा चाहे कितना भी जोर लगा ले, जीतेगा अपना केजरीवाल ही।
उन्होंने दावा किया है कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की जीत होगी और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चौथी मर्तबा दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा है कि सरकार आने के बाद आम आदमी पार्टी अपनी सभी मौजूदा योजनाओं को जारी रखेगी और पब्लिक को फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ दिया जाएगा।