संभल हिंसा- नेता प्रतिपक्ष को गाड़ी से उतारकर पुलिस ने भेजा घर

संभल हिंसा- नेता प्रतिपक्ष को गाड़ी से उतारकर पुलिस ने भेजा घर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के संभल जाने को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही पुलिस ने गाड़ी में सवार होकर संभल जाने के लिए बैठ चुके नेता प्रतिपक्ष को कार से उतार कर उनके घर भेज दिया है। उधर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने घर के भीतर नजर बंद है।

शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित शहर संभल जाने के लिए गाड़ी में सवार हो चुके उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को पुलिस ने गाड़ी से उतर कर उनके घर भेज दिया है।

संभल जाने से रोके जाने से नाराज माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि बिना किसी नोटिस के सरकार की ओर से मेरे घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

उन्होंने कहा है कि हमें लिखित नोटिस मिलना चाहिए था, लेकिन हमें अभी तक संभल नहीं जाने को लेकर कोई लिखित नोटिस नहीं दिया गया है, जबकि न्याय आयोग एवं मीडिया से जुड़े लोग संभल जा रहे हैं। अगर हम संभल चले जाएंगे तो क्या वहां अशांति उत्पन्न हो जाएगी?

Next Story
epmty
epmty
Top