समाधान दिवसः अफसरों ने मौके पर किया कई समस्याओं का समाधान

शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम व मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये।
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष फरियादियों द्वारा 19 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 04 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार, डीएफओ जगदेव सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, पीडी डीआरडीए प्रेम चन्द,सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
इसके अलावा तहसील शामली में तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार के समक्ष 30 शिकायतें आईं। प्राप्त शिकायतों में 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।
इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम के समक्ष 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 01 शिकायत का निस्तारण किया गया। ओर शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसभी संबंधित मोजूद रहें। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।